हेलो दोस्तो, ये हिंदी में मेरा सबसे पहला पोस्ट है। आशा करता हु आपको अच्छा लगेगा और इस पोस्ट में साझा की गई जानकारी भी आपको पसंद आएगी।
कई बार ऐसा होता है की हमारे पास बहुत सारी ऐसी चीजे या Gadgets होते है जिनका हम पूरी तरह से, और सही से उपयोग नहीं कर पाते है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है उस चीज़ का और उस से सम्बंधित अन्य बातो की सही से जानकारी ना होना। तो चलो आज हम बात करते है Android स्मार्टफोन में इनस्टॉल की जाने वाली कुछ Apps की, जो समय समय पर आपके लिए कई तरह से उपयोगी हो सकती है।
दोस्तों, अगर आप एक AndroidSmartphone यूज़ करते है, तो कुछ Apps ऐसी है जो आपको अपने फोन में हमेशा रखनी चाहिए। इस पोस्ट में मै आपको कुछ महत्वपूर्ण Apps और उनके उपयोग की जानकारी share करूँगा।
Friends , मैं यहाँ आपको ज्यादातर Apps Google द्वारा Develop की हुई Suggest करूंगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की, एक तो ये Apps भरोसेमंद है (क्योंकि Google द्वारा Develop की गयी है) और दूसरा कारण यह की इन Apps के आपके सभी Data आपके Google Account से Synchronise रहेंगे। और आप ये सभी चीजे अपने कंप्यूटर या अन्य कोई डिवाइस से सीधे Internet पे जब चाहे, जहा चाहे Access और Edit कर सकते है। इसके लिए आपके पास आपका Phone होना भी जरुरी नहीं है।
1. Gmail
Gmail वास्तव में Google द्वारा दी गयी नि:शुल्क Email सेवा है, जिसका उपयोग लाखो लोग दुनियाभर में कर रहे है, और यह सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली Email सेवा है, वो भी बिलकुल नि:शुल्क। चलो ये तो हुई Gmail सेवा की बात। अब हम बात करते है Gmail ऐंड्रोइड App की। यह App Google द्वारा Gmail सेवा Android फोन पर उपयोग करने के लिए डेवेलोप की गयी है। वैसे तो हम ज्यादातर हमारे Email उपयोग के लिए Gmail सेवा ही काम में लेते है, तो इसके लिए Gmail App है। पर अगर आप कोई अन्य Email सेवा करते है जैसे कि, Yahoo, Outlook, या कोई और पर्सनल Email सेवा का उपयोग करते है, तो उसे भी आप Gmail App के माध्यम से उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार संस्थापित (Configure) करना पड़ेगा।
अगर आपको किसी Email सेवा को Gmail App के साथ संस्थापित (Configure) करने में किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत हो तो आप नि:संकोच Comment करे।
2. Google Calendar
Google Calendar आपके रोज के Reminder , परिवार, दोस्तों और रिस्तेदारो के जन्मदिन या अन्य कोई Event आदि Store करने के लिए एक बहुत ही उपयोगी App है। आप अपनी आवश्यकतानुसार Reminder/Notification ऐड कर सकते है। Google Calendar सभी Famous Days, त्यौहार आदि की जानकारी भी रखता है। आप अलग अलग अलग Events /Birthdays आदि के लिए अलग अलग तरह का Colour Select कर सकते है, जिससे समझने में आसानी होगी।
3. Google Keep
Google Keep भी Google द्वारा Develop की गयी एक बहुत ही अच्छी और उपयोगी Apps है। इस App में आप Notes ले सकते है और Reminder भी लगा सकते है। आप अलग अलग Notes और Reminders के लिए अलग अलग Colour भी लगा सकते है। उसके अलावा हर Note/Reminder के लिए Label भी लगा सकते है। Notes भी आप अलग अलग तरह से ले सकते है जैसे – Normal Text, Checklist, Hand Drawing, Voice Notes और Image Notes.
4. HinKhoj Dictionary
दोस्तो, अपने Mobile में एक Dictionary होना बहुत जरुरी है। Playstore में आपको बहुत सारी Dictionaries मिल जाएगी, पर वास्तव में कौनसी Dictionary अच्छी है यह जानना थोड़ा मुश्किल है। और ज्यादातर Dictionaries Online होती है, जिसका मतलब है की उसे उपयोग करते समय आपके Phone में Internet चालू होना जरुरी है।
मुझे Hinkhoj Dictionary बहुत अच्छी और उपयोगी लगती है। इसे आप Offline यानि बिना Internet के कभी भी उपयोग कर सकते है। इसमें आप English और हिंदी दोनों में Search कर सकते है। इस App में और भी कई Features है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे, और आपको पसंद भी आयेंगे। इस App का Premium Account सिर्फ 75/- प्रति वर्ष में पा सकते है, उसके बाद आपको इस App में कोई भी Ad नहीं दिखेगा।
Google Indic Keyboard, Google द्वारा Develop किया हुआ बहुत ही सुन्दर और सरल Keyboard है। इस कीबोर्ड द्वारा आप 11 स्थानीय भाषाओ में बिलकुल आसानी से Type कर सकते है। इसके लिए आपको करना भी कुछ नहीं होता। सिर्फ आपको अपनी मनपसंद भाषा Select करनी होती है। और English में ही टाइप करना होता है, जो अपने आप आपकी पसंद की भाषा में Convert हो जायेगा। कुछ Example:
अगर आपको ‘नमस्ते‘ type करना है,म तो आप Keyboard से ‘namaste‘ Type करे, जो अपने आप Convert हो जायेगा।
‘शुभ प्रभात‘ type करने के लिए ‘shubh prabhat‘ type करे।
तो है ना बिलकुल आसान?
Friends, ये मेरा हिंदी में सबसे first Article है, तो इसमें कई तरह की गलतिया भी होगी। तो आप आपके सुझाव Comment में दे सकते है। अगर आपको ये Article पसंद आये तो आप इसे Facebook, Twitter, Google+ पर share करे
Image credits: Google Playstore
ये 5 बहुत ही उपयोगी Apps आपके Android फोन में हमेशा रखे
5 best and useful apps for Android smartphone
Android phone me konsi apps hamesha rakhni chahiye
With the development of technology, a number of people across the continents have grown among a tendency to stream and download movies despite having watched it once. Not only that, people these days take resort to the internet to get hold of the movies and TV series which they have missed out on. And things…
I have written this post to explain how to unlock Samsung mobile phone without any box and cable. Sometime we get Samsung mobile with phone lock. If you are an end user or a mobile repair professional, it will help you. This trick will work specially on the touch screen phone like Samsung Champ, Champ…
In the age of digitization we are moving towards more of virtual stuff. And the virtual money is one the main aspects. So to overcome this barrier, I have decided to bring what is the need of the hour. Hence I will present you the detailed analysis of the mobile ewallet apps present around us. In…
In this post, I will show you that how you can take a screen shot on Nokia X series phone like X, X+ and XL. These three phones are just launched by Nokia India. These are first Android phones by Nokia. It is said that “A picture is worth a thousand words.” We can get thousand…
Google recently launched Google Tez app for Android and iOS in India which can be used to transfer money directly via Bank account using the NCPI’s Unified Payment Interface, generally known as UPI. With the launch of the app, Google also introduced some rewards t0 promote the app. Here are the three types of rewards…
Have you just purchased a new sim card and still not remember your own number? Did somebody asked you to retrieve their mobile number from their mobile phone? Or you want to know any mobile number from a phone, but don’t have balance in it? Reason may be anything. If you are a telecom partner…
Nice bro keep it up achha blog banaya he aapne